उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) और कुख्यात बदमाशों के बीच आज सुबह एक जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें संजीव जीवा गैंग का सक्रिय शूटर शाहरुख पठान मार गिराया गया. मुठभेड़ मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहाना मार्ग पर हुई. यह स्थान हाल के दिनों में बदमाशों की गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहा है.
ढ़ेर किया गया बदमाश शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर शहर के खालापार इलाके का निवासी था. वह अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय था और संजीव जीवा जैसे कुख्यात अपराधी के लिए काम करता था. पुलिस के अनुसार शाहरुख पर लूट, हत्या, रंगदारी व अवैध हथियार रखने जैसे करीब 12 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. वह लंबे समय से वांछित चल रहा था और उस पर पुलिस की निगाह बनी हुई थी.
गुप्त सूचना पर STF ने किया ट्रेसएसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शाहरुख को ट्रेस किया गया और उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में STF जवानों ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें शाहरुख घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाराणसी में गंगा उफान पर, पूर्वांचल के लिए इन जिलों के लिए भी IMD का अलर्ट, 17 जुलाई तक भारी बारिश के आसार
मौके से एक कार, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियां शाहरुख के मोबाइल और उसके अन्य नेटवर्क की भी गहन जांच कर रही हैं. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ अपराधियों के हौसले तोड़ने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है. STF की इस कार्रवाई से मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंगों के खिलाफ बड़ा संदेश गया है.
UPSTF ने कुख्यात शाहरुख पठान को मुजफ्फरनगर में किया ढेर, दर्ज थे 12 गंभीर आपराधिक मामले
2