उत्तराखंड सरकार ने निगमों, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों के लिए 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि का शासनादेश जारी कर दिया है. इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी. राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने इस फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव उद्योग का आभार व्यक्त किया है.
शासनादेश के अनुसार, पांचवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है. वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया गया है.
Garib Rath Fire: दिल्ली से बिहार जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में अचानक लगी आग, धूं-धूं कर जल रही थी बोगी तभी…
नई दरें 1 जनवरी से प्रभावी मानी जाएंगी और इसी के अनुसार कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी किया जाएगा. राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी और प्रदेश महामंत्री नंदलाल जोशी ने इस निर्णय के लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे और अधिक उत्साह के साथ कार्य कर सकेंगे.
Uttarakhand: सीएम धामी सरकार का निगम कर्मियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी
3