Uttarakhand News: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का जुदा अंदाज, सड़क किनारे ठेले पर रुककर भूना भुट्टा

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार उत्तराखंड में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के दिशा में लगातार काम कर रही है. इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद लगातार प्रयास कर रहे हैं.
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए देशवासियों से अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे रोजगारी के ठेले पर रुककर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश दिया.
सीएम धामी ने भूना भुट्टादरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला भारामल दर्शन के उपरांत जब पीलीभीत रोड से गुजर रहा था, तब मुख्यमंत्री धामी ने सड़क किनारे भुट्टा भून रहे भुट्टा वाले की ठेली के पास अचानक रुके. सीएम धामी ने यहां न सिर्फ स्वयं भुट्टा भूना, बल्कि वहां पहले से भुट्टे की प्रतीक्षा कर रही एक वृद्ध महिला को भी अपने हाथों से भुना हुआ भुट्टा दिया. 
सीएम धामी ने लिया भुट्टे का स्वादइसके साथ ही सीएम धामी ने वृद्ध महिला का हालचाल भी जाना. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं भी भुट्टे का स्वाद आनंद लिया. आपको बता दें कि सीएम धामी स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उत्पादों को मार्केट से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
व्यापारियों की मेहनत ही राज्य सरकार की ताकत है- CMमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि “स्थानीय श्रमिकों और छोटे व्यापारियों की मेहनत ही राज्य की असली ताकत है. हर नागरिक के श्रम का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे स्वावलंबन, उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें. 
मुख्यमंत्री का यह व्यवहार न केवल विनम्रता और जनता के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि एक सशक्त समाज वही है जहाँ नेतृत्व और आमजन के बीच संवाद और सम्मान की भावना हो.
Exclusive: ‘यूपी में कोई बदलाव हो रहा है…’, CM योगी से हुई मुलाकात का बृजभूषण सिंह ने बताया पूरा सच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment