उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई भयंकर तबाही हुई है, जिसके बाद प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा राहत कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की त्वरित तैनाती की गई है. इनमें दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित 300 पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया है.
उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यालय पुलिस महानिदेशक ने राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की है. ताकि राहत कार्यों में तेजी लाए जा सके. इन अधिकारियों को तत्काल रवाना किया गया है.
उत्तरकाशी में दो आईजी तीन एसपी तैनात
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक SDRF श्री अरुण मोहन जोशी, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री राजीव स्वरूप, श्री प्रदीप कुमार राय, श्री अमित श्रीवास्तव (प्रथम) एवं श्री सुरजीत सिंह पंवार, श्रीमती श्वेता चौबे, 1 डिप्टी कमांडेंट तथा 11 डिप्टी एसपी को तत्काल उत्तरकाशी भेजा गया है, जो राहत एवं समन्वय कार्यों का नेतृत्व करेंगे.
साथ ही आपदा प्रबंधन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु सेनानायक IRB द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) तथा आईआरबी द्वितीय, देहरादून की सी कंपनी के 140 जवानों को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया तेज
इसके अतिरिक्त, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से कुल 160 पुलिसकर्मियों (निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक) को आवश्यक आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है, जिससे स्थानीय प्रशासन को तेजी से सहयोग प्रदान किया जा सके.
इन त्वरित, समन्वित और सुदृढ़ प्रयासों का उद्देश्य आपदा प्रभावित क्षेत्र में जनहानि को न्यूनतम करते हुए राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों को शीघ्रता एवं प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराना है. प्रशासन के द्वारा कोशिश की जा रही है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके. पुलिस बल को 24×7 अनवरत रूप से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
Ayodhya: राम मंदिर में धूमधाम से मनेगा रक्षाबंधन, बड़ी बहन शांता ने रामलला के लिए भेजी मधुबनी शैली से बनी राखी
Uttarkashi Cloud Brust: धराली में 2 आईजी, 3 एसपी समेत विशेष पुलिस बल तैनात, आपदा राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
1