Video: इटली में हाइवे पर चल रही थी गाड़ियां, अचानक ऊपर से गिरा प्लेन; चारों तरफ फैली आग, दो की मौत

by Carbonmedia
()

उत्तर इटली के ब्रेशिया शहर में मंगलवार को एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मिलान के 75 वर्षीय वकील और पायलट सर्जियो रावालिया और उनकी 60 वर्षीय साथी अन्ना मारिया डी स्टेफानो के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार में जमीन से टकराया विमानयह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ‘फ्रेशिया आरजी’ अल्ट्रालाइट विमान सीधे नाक के बल हाईवे पर गिरा. जोरदार धमाके के साथ विमान में आग लग गई और घना काला धुआं उठने लगा. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को तेज रफ्तार में सड़क की ओर गिरते देखा जा सकता है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट रावालिया आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे लेकिन विमान पर नियंत्रण नहीं रख सके और वह घूमते हुए क्रैश हो गया.

#BREAKING: Small Plane Crashes Onto Highway Near Brescia, 2 Dead in Fiery Wreck.Witnesses described the plane spiraling out of control before it suddenly dropped into traffic and erupted into flames.The pilot and one passenger both elderly were trapped in the wreckage and… pic.twitter.com/iEyJjXBa4L
— upuknews (@upuknews1) July 23, 2025

दो मोटर चालकों को भी आई चोटेंइस हादसे में सड़क पर मौजूद दो वाहन चालक भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी जान बच गई. आग लगी हुई मलबे के आसपास कई वाहन दिखाई दिए जो हादसे से बचने की कोशिश कर रहे थे.
मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीमेंरेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची लेकिन विमान को नहीं बचाया जा सका. आग ने पूरे विमान को जलाकर खाक कर दिया. यह ‘फ्रेशिया आरजी’ एक हल्का इटालियन विमान था, जो कार्बन फाइबर से बना था और इसका पंख लगभग 30 फीट लंबा था.
जांच शुरू, मेंटेनेंस रिकॉर्ड खंगाले जाएंगेइटली की नेशनल एजेंसी फॉर फ्लाइट सेफ्टी ने ब्रेशिया में जांच के लिए एक विशेषज्ञ को भेजा है. साथ ही, ब्रेशिया के लोक अभियोजक कार्यालय ने इस दुर्घटना में हत्या की जांच शुरू कर दी है. इसके तहत विमान के रखरखाव और तकनीकी स्थिति की भी जांच की जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment