Video: ऊपर बच्चे-नीचे पानी, ये क्लास है या स्विमिंग पूल? दिल्ली में खस्ताहाल स्कूल का वीडियो वायरल

by Carbonmedia
()

Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो रहा है. ताजा मामला टिकरी कलां स्थित नगर निगम बालिका स्कूल का है, जहां हाल ही में भारी बारिश के चलते गंभीर जलभराव की स्थिति देखने को मिली है.
स्कूल परिसर में पानी निकालने की उचित व्यवस्था न होने के कारण क्लासों में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस स्थिति में बच्चियां पानी से बचने के लिए टेबल और डेस्क पर चढ़कर बैठने को मजबूर हो गई. इस घटना से यह साफ पता चलता है कि स्कूल में पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. 

📍नगर निगम बालिका विद्यालय, टिकरी कलांबधाई हो! दिल्ली में BJP सरकार और CM रेखा गुप्ता जी ने स्कूल में बनवाया ‘World Class Swimming Pool’ — वो भी बिना प्लानिंग के, बारिश के भरोसे! pic.twitter.com/Jp5wh47gUl
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) July 23, 2025

1700 छात्राओं को जलभराव का सामना करना पड़ा
बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाली करीब 1700 छात्राओं को इस जलभराव का सामना करना पड़ा. कई बच्चियां पानी से बचने के लिए टेबव पर चढ़ गई, जबकि कुछ अभिभावकों को अपने बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल से बाहर निकालना पड़ा. इस पानी में कई खतरनाक जानवरों और कीड़े भी हो सकते थे, जो वहां मौजूद बच्चों और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते थे. इस घटना का वीडियों और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए है.
लोगों ने दिल्ली सरकार से अपील की
दिल्ली में जलभराव की समस्या कोई नई बात नहीं है. मानसून के दौरान कई इलाकों में पानी निकालने की कमी के कारण सड़कों, रिहायशी इलाकों और अब स्कूलों तक में पानी भर जाता है. हाल ही के सालों में दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन टिकरी कलां जैसे क्षेत्रों में यह समस्या अभी भी बनी हुई है. लोगों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें इस समस्या से जल्द से जल्द राहत दिलाए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment