Video: ऋषिकेश में नाली से निकला 15 फीट लंबा कोबरा, लोगों में मची अफरा-तफरी

by Carbonmedia
()

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के ऋषिकेश शहर में एक ऐसी घटना हुई जिसने स्थानीय लोगों को डरा भी दिया और चौंका भी दिया. दरअसल, एक आवासीय इलाके में अचानक नाली से करीब 15 फीट लंबा कोबरा सांप बाहर निकल आया. जैसे ही लोगों ने इतने बड़े आकार का सांप देखा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं और बच्चे तुरंत घरों के अंदर भाग गए जबकि आसपास मौजूद लोग सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए.
वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. विशेषज्ञों ने पहले स्थिति का जायजा लिया और फिर बड़े ध्यान और अनुभव से कोबरा को पकड़ने की कोशिश शुरू की. इस दौरान भीड़ लगी रही और लोग दूर से मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते नजर आए.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया. सांप को किसी तरह की चोट न पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा गया. बाद में उसे सुरक्षित तरीके से पास के जंगल में छोड़ दिया गया. टीम ने बताया कि यह सांप बेहद विषैला था और यदि समय रहते उसे पकड़ा नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
 लोगों ने टीम की सराहना की
घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. आसपास के लोगों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. टीम ने स्थानीय लोगों को यह भी समझाया कि बरसात के मौसम में सांप अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने सलाह दी कि अगर कहीं सांप दिखे तो तुरंत विभाग को सूचना दें और खुद से उसे पकड़ने की कोशिश न करें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment