Punjab News: पंजाब के मोगा जिले के धर्मकोट कस्बे के गांव गट्टी जट्टा में (14 जुलाई) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते एक छोटे भाई ने बड़े भाई और उनके परिवार पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें हादसे का हैरान करने वाला वीडियो
जानकारी के मुताबिक, गांव गट्टी जट्टा निवासी सुरजीत सिंह के तीन बेटे हैं. सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी पहले अपने छोटे बेटे दिलबाग सिंह के साथ रहते थे. करीब एक महीने पहले संपत्ति विवाद के चलते दिलबाग सिंह ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया. इसके बाद से सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ रहने लगे. इस बात को लेकर दिलबाग सिंह अपने बड़े भाई गुरविंदर सिंह से रंजिश रखने लगा और कई बार उन्हें धमकियां भी दी. देखें हादसे का वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल
बता दें कि गुरविंदर सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने घर के गेट पर खड़े थे. तभी दिलबाग सिंह अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में वहां पहुंचा. उसने पहले अपनी पत्नी को कार से नीचे उतार दिया फिर तेज स्पीड में गाड़ी चलाकर गुरविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटी पर चढ़ा दी. टक्कर इतनी जोर थी कि गुरविंदर सिंह और उनका परिवार हवा में उछल गया और कुछ गाड़ी के नीचे आ गए.
इस हादसे में गुरविंदर सिंह और उनकी पत्नी ,बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद शोर सुनकर आस-पास के लोगों वहां पहुंचे और घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिये कार्रवाई कर रही है.