Gujarat News: गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-2906, बॉम्बार्डियर DHC8-400 विमान, दोपहर 2:39 बजे रनवे नंबर 23 से मुंबई के लिए रवाना हुई थी. टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अधिकारियों ने देखा कि रनवे पर कोई काली वस्तु गिरी हुई है. तुरंत जांच की गई तो पता चला कि विमान का आउटर व्हील टेकऑफ के दौरान ही रनवे पर गिर गया था.
विमान में इमरजेंसी की हुई घोषणा
जैसे ही यह बात सामने आई, टावर कंट्रोलर ने तुरंत फ्लाइट क्रू को जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विमान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरते गए.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
यात्रियों को इस स्थिति की जानकारी दिए बिना क्रू मेंबर्स ने धैर्यपूर्वक हालात को संभाला. सभी यात्रियों से सामान्य रूप से सीट बेल्ट बांधकर बैठे रहने की अपील की गई. इस बीच, विमान मुंबई एयरपोर्ट की ओर बढ़ता रहा.
विमान की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग
करीब डेढ़ घंटे की उड़ान के बाद विमान ने मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग की. जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, सभी यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई और विमान को सुरक्षित रनवे तक पहुंचा दिया गया.
घटना के बाद स्पाइसजेट की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और सभी मानकों के तहत इमरजेंसी हैंडलिंग की गई. साथ ही विमान की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पहिया कैसे गिरा.