UP Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के एटा में दिनदहाड़े किडनैपिंग की घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. घटना गुरुवार (17 जुलाई) के दोपहर के समय की है. कार सवार चार युवकों ने एक युवक के गले में फंदा डालकर घसीटा और कार में डालकर अगवा कर लिया. ये घटना एटा के बस स्टैंड के पास हुई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे लोगों के होश उड़ गए हैं.
दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
वायरल वीडियो में देखा गया है कि अभिषेक गुप्ता नाम का शख्स अपने फोन में व्यस्त था, तभी एक शख्स ने उसके गले में रुमाल डालकर उसे घसीटना शुरू किया. पास ही खड़ी एक बलेनो कार से दो और लोग बाहर निकले और अपहरण में साथ देने लगे. एक ओर शख्स, जो नारंगी शर्ट में था, बाइक से उतरकर आया और अभिषेक को थप्पड़ मारते हुए कार में धकेल दिया. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
वीडियो में साफ दिखता है कि अभिषेक ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया. इसके बाद कार में ले जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आई. उसके बाद हमलावर उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना के दौरान आसपास के कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन दबंगों के डर से कोई भी लड़ाई रोकने नहीं आया. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अभिषेक को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.