Uttarakhand News: बारिश के मौसम में सांपों का निकलना आम बात होती है, लेकिन जब किसी के घर में 12 फीट लंबा किंग कोबरा घुस जाए तो डर का माहौल बनना तय है. ऐसा ही एक घटना घटी है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के होरावाला रजौरी इलाके में, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानिए पूरा मामला क्या है.
कोबरा सांप को देखकर लोगों के उड़े होश
यह घटना तब हुई जब एक घर में लोगों ने एक विशालकाय सांप को फर्श पर रेंगते हुए देखा. पास जाकर देखने पर पता चला कि यह कोई साधारण सांप नहीं बल्कि खतरनाक किंग कोबरा है. किंग कोबरा को देखकर घरवालों और आसपास के लोगों के होश उड़ गए. सभी लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मशहूर स्नेक कैचर आदिल मिर्जा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आदिल मिर्जा को सांप पकड़ने में माहिर माना जाता है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था क्योंकि सामने था 12 फीट लंबा और जहरीला किंग कोबरा.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू में किया गया कोबरा
जैसे ही आदिल ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, वह फुफकारते हुए हमले करने लगा. कोबरा को पकड़ना आसान नहीं था. कई बार तो ऐसा लगा कि वह आदिल पर झपट पड़ेगा, लेकिन आदिल ने धैर्य और अनुभव से काम लिया. करीब आधे घंटे तक आदिल मिर्जा और किंग कोबरा के बीच संघर्ष चला. धीरे-धीरे सही मौके पर आदिल ने उसे काबू में किया और एक बोरे में सुरक्षित बंद कर दिया.
इसके बाद कोबरा को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया ताकि उसे उसके प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रखा जा सके. स्थानीय लोगों ने आदिल मिर्जा की बहादुरी और सूझबूझ की जमकर तारीफ की. उनका कहना है कि अगर समय पर रेस्क्यू नहीं होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-
Watch: नाकाबंदी तोड़ ले भागा थार, कई लोगों को मारी टक्कर, पीछे से पुलिस ने की फायरिंग, देखें वायरल वीडियो