Rajasthan News: राजस्थान के घड़साना इलाके से एक खतरनाक और लापरवाह हरकत का वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां दो युवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक रील बनाने की कोशिश की. दोनों युवक चलते ट्रक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होते ही यह तेजी से चर्चा का विषय बन गया.
दो युवक ने ट्रक पर खड़े होकर बनाई रील
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक ट्रक की बॉडी पर खड़े हैं और गाड़ियों के बीच से गुजरते हुए खतरनाक तरीके से रील बना रहे हैं. इतनी तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक पर खड़े होना किसी भी हादसे को न्योता देने जैसा था. जरा सी चूक होती तो दोनों की जान जा सकती थी और सड़क पर बड़ा हादसा हो सकता था.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, अधिकारियों ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि इस तरह का लापरवाह स्टंट न केवल करने वाले की जान को खतरे में डालता है, बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डालता है.
फॉलोअर्स पाने की लालच मे किया स्टंट
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स पाने की लालच में इस तरह की जानलेवा हरकतें करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से अपील भी की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें और सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.
यह घटना एक सबक की तरह सामने आई है कि कुछ सेकेंड की रील या शोहरत के लिए लापरवाही भरा कदम कभी भी भारी पड़ सकता है. गनीमत यह रही कि इस मामले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन अगर हादसा हो जाता तो नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते थे.
ये भी पढ़ें-
Video: फ्लाईओवर पर पलटा टेम्पो, नीचे बाइक सवार पर गिरा लोहे का सामान, एक्सीडेंट का वीडियो वायरल