Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदा के खतरों को उजागर किया है. एक ऐसी ही घटना में दो युवकों की लापरवाही तब भारी पड़ गई, जब वे बाइक से तेज बहाव वाले बाढ़ के पानी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. पानी के तेज प्रवाह में दोनों युवक बाइक समेत गिर पड़े और बह गए.
हालांकि, किस्मत से उनकी जान बच गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
दोनों तेज प्रवाह में पानी के साथ बह गए
बता दें कि बाइक पर सवार होकर होशियारपुर में बाढ़ के पानी से भरे रास्ते को पार करने की कोशिश कर रहे थे. पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों युवक बाइक समेत बैलेंस खो बैठे और गिर पड़े. तेज प्रवाह में वे पानी के साथ बह गए. सौभाग्य से दोनों युवक की जान बच गई. यह घटना न सिर्फ होशियारपुर, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक चेतावनी है कि प्राकृतिक आपदा के दौरान लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
बारिश के दौरान जलमग्न रास्तों से दूरी बनाए
यह घटना प्राकृतिक आपदा के दौरान लापरवाही के गंभीर परिणामों को दर्शाती है. तेज बहाव वाले पानी को पार करने की कोशिश न सिर्फ खतरनाक थी, बल्कि यह दोनों युवकों की जान भी ले सकती थी. इस घटना ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को फिर से सतर्क किया है कि बाढ़ और भारी बारिश के दौरान नदियों, नालों और जलमग्न रास्तों से दूरी बनाए रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें –
Video: कहासुनी के बाद शख्स को गटर में धकेला, फिर ढक्कन किया बंद, वीडियो वायरल