UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में इन दिनों सावन मेला चल रहा है. हर साल की तरह इस बार भी मेले में कई तरह के झूले, खेल और स्टंट कार्यक्रम लगाए गए हैं. इसी दौरान “मौत का कुआं” नाम का एक खास आकर्षण लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, लेकिन इस बार यह स्टंट बहुत खतरनाक साबित हुआ.
15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा युवक
मेला स्थल पर मौत के कुएं में एक युवक बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था. सैकड़ों लोग उसे देख रहे थे और तालियां बजा रहे थे. लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह युवक करीब 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के मारे चिल्लाने लगे और मेले में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
हैरानी की बात यह रही कि युवक के नीचे गिरने के बाद भी उसकी बाइक रुक नहीं पाई. करीब एक घंटे तक वह बाइक मौत के कुएं की दीवारों पर घूमती रही, जैसे उसे कुछ पता ही न हो. लोगों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
प्रशासन ने घटना की शुरू कर दी जांच
स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. कई लोगों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट बिना सुरक्षा उपायों के नहीं होने चाहिए. यह घटना एक चेतावनी है कि मेले में मनोरंजन के साथ सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
Video: हल्का होने जा रहा था शख्स, कमोड से निकल आया किंग कोबरा, वीडियो देख आ जाएगा पसीना!