Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंद्रापुरम के आम्रपाली विलेज सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों में गु्स्सा और डर पैदा कर दिया है, जहां एक डॉग लवर ने अपने पालतू डॉग को लिफ्ट में ले जाने की कोशिश की, लेकिन अचानक डॉग ने सोसाइटी की मेड पर हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद सोसाइटी में हंगामा मच गया है.
कुत्ते ने अचानक सोसाइटी की मेड पर झपट्टा मार दिया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक युवक अपने पालतू डॉग को लिफ्ट में लेकर जा रहा था. तभी कुत्ता अचानक बेकाबू हो गया और सोसाइटी की मेड पर झपट्टा मार दिया. हमले में मेड को गंभीर चोटें आई है और वह तुरंत होकर नीचे गिर गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ने घटना के बावजूद कुत्ते को नियंत्रित करने की बजाय उसे फिर से लिफ्ट में ले जाने की कोशिश की. इस दौरान अन्य निवासियों ने डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई.
#Ghaziabad कुत्तों को लेकर घमासान मचा हुआ है, लेकिन कुत्ता प्रेमी ऐसे है कि वो मानने को तैयार नहीं है, मामला इंद्रापुरम के आम्रपाली विलेज का है सोसाइटी में रहने वाला लड़का कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रहा था, अचानक उसने मेड पर हमला बोल दिया मेड घायल हो गई घटना सीसीटीवी में कैद है।… pic.twitter.com/Yl0w2ifpdL
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) August 19, 2025
फुटेज के वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई
हादसे के बाद घायल मेड को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन उसे गहरी खरोंच और चोटें आई हैं. मेड ने बताया कि वह इस तरह की घटना की उम्मीद नहीं कर रही थी और उसे डर लग रहा है कि भविष्य में ऐसा फिर न हो. इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में गुस्सा है.
कई लोगों का कहना है कि कुत्ते को बिना लगाम और नियंत्रण के लिफ्त में ले जाना खतरनाक है. कुछ निवासियों ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि अन्य ने सोसाइटी में पालतू जानवरों के लिए सख्त नियम लागू करने की अपील की है. सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है और पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.