UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच एक दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया. दोनों पति-पत्नी कोर्ट में खर्च को लेकर चल रहे विवाद के कारण पेश हुए थे. यह विवाद पिछले कुछ समय से चल रहा था, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी को आर्थिक मदद देना बंद कर दिया था. दोनों का निकाह लगभग 7 साल पहले हुआ था, लेकिन पिछले 1 साल से दोनों अलग रह रहे थे.
गुस्से में पत्नी ने पति को चप्पल से पीटा
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मामला सामान्य रूप से चल रहा था. लेकिन जैसे ही पति-पत्नी कोर्ट से बाहर निकले, अचानक पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इस बात से गुस्साई पत्नी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपने गुस्से में आकर चप्पल से पति को पीट दिया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
पड़ोसियों और कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने इस हंगामे को देखा और तुरंत बीच-बचाव की कोशिश की. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह मामला वहां मौजूद लोगों के लिए चौंकाने वाला और मनोरंजक दोनों ही था.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
मामले की पृष्ठभूमि की बात करें तो, पति ने खर्चा देना बंद कर दिया था और इसी कारण से कोर्ट में मामला लंबित था. दोनों के बीच आर्थिक और व्यक्तिगत मतभेद लंबे समय से चल रहे थे. पत्नी ने पति से आर्थिक मदद की मांग की थी, लेकिन वह इसे पूरी तरह नजरअंदाज करता रहा.
कोर्ट परिसर में ऐसे नजारे आम नहीं होते, इसलिए यह घटना मीडिया और सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गई है. कानून विशेषज्ञों का कहना है कि तीन तलाक के मामले और आर्थिक विवाद दोनों ही संवेदनशील विषय हैं.