UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय राय विद्युत वितरण केंद्र के एसडीओ शुभम अग्रहरी का गिरेबान पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह पूरी घटना महज 7 सेकंड के एक वीडियो में कैद है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुस्से में अजय राय ने एसडीओ का पकड़ा गिरेबान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजय राय एसडीओ से किसी बात को लेकर नाराज हैं और गुस्से में उनका गिरेबान पकड़ लेते हैं. मौके पर एक अन्य व्यक्ति बीच-बचाव करता नजर आता है जो दोनों को शांत कराने की कोशिश कर रहा है.
बताया जा रहा है कि अजय राय विद्युत विभाग के कार्यालय में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहुत खराब है. घंटों तक बिजली नहीं आती, और जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखा भी नहीं चलता.
बातचीत के दौरान ही हुई हाथापाई
इसी बात को लेकर अजय राय विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगने पहुंचे थे. लेकिन बातचीत के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि उन्होंने सीधे एसडीओ शुभम अग्रहरी से हाथापाई कर दी. हालांकि घटना के बाद पुलिस या प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे आम जनता की आवाज बता रहे हैं तो कुछ इसे एक जनप्रतिनिधि का गलत व्यवहार करार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: कार का दरवाजा खोल, लेटे नज़र आए पुलिसवाले अंकल, हाइवे पर स्टंट का वीडियो वायरल