Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लोगों को अपने घरों से सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद का एक अनोखा रूप सामने आया है. पिछले तीन दिनों से दरोगा जी की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरोगा जी की एक और वीडियो सामने आई
बता दें कि दरोगा जी कभी अपने घर की खिड़की से छलांग लगाते दिखे तो कभी बाढ़ के पानी में डुबकी लगाकर गंगा मैया का जयकारा लगाते दिखे और अब दरोगा जी की एक और नई वीडियो सामने आई है, जिसमें दरोगा जी और उनके साथ उनकी दो बेटियां भी घर की छत से पानी में छलांग लगाती नजर आ रही हैं. इस सभी पलों को उन्होंने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जो अब खूब चर्चा का विषय बन गया है.
दरोग़ा जी तो रुक ही नहीं रहे रोज़ रोज़ नये स्टंट 🤣 pic.twitter.com/wvS9Z5DozW
— Anjali Shukla (@AnjaliS82781361) August 5, 2025
लोगों ने खूब पंसद की दरोगा जी की वीडियो
जहां लोग अपनी जान और सामान बचाने के लिए परेशान हैं. वही दरोगा जी ने बाढ़ के पानी को एक अलग नजरिए से देखा. उन्होंने अपने घर तक पहुंचे गंगा के पानी को मां गंगा का आगमन मानकर इसका स्वागत किया. उनके सभी वीडियोज को लोगों ने खूब पसंद किया है. लगातार तीन दिनों से दरोगा जी सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके से वीडियो बना-बना कर शेयर कर रहे हैं, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही है.
यह भी पढ़ें –
Video: गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर पटका शव, शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल