MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अलकापुरी इलाके में सोमवार सुबह एक दो साल के मासूम बच्चे ऋषिक तिवारी की कार से कुचले जाने से मौत हो गई. इस हादसे को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक 16 साल का नाबालिग लड़का था, जो अपने पिता की कार चला रहा था.
कार ने गली में खेल रहे बच्चे को कुचला
पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें देखा गया कि मासूम ऋषिक अपनी दादी के साथ घर के बाहर था. कुछ ही पलों के लिए दादी ने पूजा की थाली रखने के लिए बच्चे को नीचे उतारा, तभी बच्चा खेलते हुए गली की तरफ दौड़ पड़ा. उसी समय एक तेज रफ्तार कार गली में आई और बच्चे को कुचलती हुई निकल गई.
वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. यहां एक 16 साल के नाबालिक ने दो साल के बच्चे पर कार चढ़ा दी, जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई. pic.twitter.com/AknbUgYQzZ
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 7, 2025
सबसे दुखद बात यह है कि कार के दोनों पहिए बच्चे के ऊपर से गुजर गए. घरवालों ने तुरंत घायल बच्चे को पास के निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नाबालिग चालक और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि जिस कार से यह हादसा हुआ, वह पास ही के एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की थी. युवक के पिता गांव से मिलने आए थे और उन्होंने बेटे को कुछ देर कार चलाने के लिए दे दी थी. इसी दौरान यह भयानक हादसा हो गया.
पुलिस ने नाबालिग चालक और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इलाके में घटना के बाद भारी नाराजगी है. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
Video: डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से पिटाई, पहली मंजिल पर सामान लाने से किया था इनकार, वीडियो वायरल