Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर-बरियारपुर पर 22 जुलाई को भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में एक हैरान करने वाली घटना घटी. एक मोबाइल चोर, जिसे यात्रियों ने चोरी करते पकड़ लिया, चलती ट्रेन के गेट से लटक गया और यात्रियों को धमकी देने लगा. इस सनसनीखेज घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.
चोर यात्रियों को धमकी देने लगा बता दें कि एक युवक ने ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल फोन चुराने की कोशिश की. यात्रियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. ट्रेन के तेजी से चलने के कारण चोर भाग नहीं पाया और खुद को बचाने के लिए ट्रेन के गेट के निचले हिस्से पर लटक गया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ट्रेन के गेट से लटक रहा है, जबकि यात्री उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं. कुछ यात्रियों ने उसे बेल्ट से मारने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने चोर को गालियां दी, लेकिन चोर भी कम नहीं था. वो यात्रियों को धमकी देने लगा.
चोर ने मौका देखकर झाड़ियों में छलांग लगाई
चोर कहना लगा कि अगर उसे नहीं छोड़ा गया तो वह उनके पैर खींचकर उन्हें नीचे गिरा देगा. कुछ देर तक गेट से लटकने के बाद, जैसे ही ट्रेन एक पुल से गुजरी चोर ने मौका देखकर नीचे झाड़ियों में छलांग लगा दी और फरार हो गया. इस पूरी घटना को वहां मौजूद यात्रियों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. ट्रेन में चोरी होने की घटनाएं आए दिन देखने और सुनने को मिलती रहती है.