Punjab News: पंजाब की पटियाला पुलिस की अनाज मंडी टीम ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए दो ऐसे प्रभावशाली स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो पर्स छीनकर मशहूर होना चाहते थे, लेकिन उनकी यह कोशिश उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा गई. इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की गई.
जनिए क्या है पूरा मामला?
यह घटना पटियाला के अनाज मंडी क्षेत्र में हुई, जहां दो युवक पर्स स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, ये युवक खुद को प्रभावशाली समझते थे और सोचते थे कि इस अपराध से वे मशहूर हो जाएंगे, लेकिन उनकी यह योजना पुलिस की सतर्कता के आगे फीकी पड़ गई.
View this post on Instagram
A post shared by ਪਟਿਆਲਾ ਪੁਲਿਸ (@patiala_police)
वीडियो में देखा गया कि बदमाश स्कूटी पर सवार होकर एक महिला का पर्स छीनकर भाग गए, जिसके बाद महिला सड़क पर बहुत बुरी तरह गिर गई. उसके बाद वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने दोनों बदमाशों को सबक सिखाया है. दोनों को इतनी बुरी तरह पीटा गया है कि वह चल भी नहीं पा रहे हैं.
पुलिस की इस कार्रवाई को खूब सराहा गया
पटियाला पुलिस की अनाज मंडी टीम, जो स्नैचिंग और अन्य अपराधों पर नजर रखती है. पुलिस ने इन युवकों पर नजर रखी. जैसे ही ये युवक पर्स स्नैचिंग की कोशिश करने लगे, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि ये युवक पहले से ही उनकी निगरानी में थे और उनकी गातिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.
पुलिस की इस कार्रवाई को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि हमारे लिए हर अपराधी समान है, चाहे वह खुद को कितना भी प्रभावशाली समझे. हमारी टीम ने इन स्नैचरों को हकीकत का एहसास कराया है.