Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर मौजूद एक दरोगा की सरेआम भीड़ ने पिटाई कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दरोगा को घसीटते हुए शोरूम से निकाला बाहर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक हाथों में डंडा लिए हुए हैं और एक दरोगा को पकड़कर घसीटते हुए एक शोरूम से बाहर ला रहे हैं. उसके बाद वे उसे थप्पड़ मारते हैं और अपमानजनक तरीके से घसीटते हैं. जानकारी के अनुसार, यह घटना चार दिन पहले रोहतास के दीारा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि किसी कारणवश बड़ी संख्या में लोग थाने में इकट्ठा हो गए थे और अचानक भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया.
हमले के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. उन्हीं में से एक दरोगा पास के एक साड़ी के शोरूम में जाकर छिप गए. लेकिन भीड़ ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा और शोरूम के अंदर घुसकर दरोगा को बाहर घसीट लाया और सरेआम पीटना शुरू कर दिया.
कानून व्यवस्था पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल
इस घटना के दौरान मॉल और शोरूम के कर्मचारी भी डरे और सहमे हुए नजर आए. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह बीच-बचाव कर सके. इस घटना का वीडियो शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर बेहद नाराज और चिंतित हैं.
फिलहाल घटना के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन इस तरह एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी की खुलेआम पिटाई होना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. जब खुद पुलिसकर्मी ही सार्वजनिक स्थान पर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में डर और चिंता का माहौल बना दिया है.
ये भी पढ़ें-
Video: बिल्डिंग के अंदर घुस महिला से लूटपाट कर फरार हो गया चोर, सामने आया डरावना वीडियो