Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गांव में रहने वाली 70 साल की शकुंतला सुतार का एक साहसिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शकुंतला दादी अपने घर में निकले एक धामन सांप को न सिर्फ बिना डर के पकड़ती नजर आ रही हैं, बल्कि जागरूकता फैलाने के लिए उसे अपने गले में डाल लेती है. उनके इस साहसी कदम ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया है.
लोगों को सांपों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया
लोग शकुंतला दादी की हिम्मत और जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शकुंतला सुतार, जिन्हें गांव में लोग प्यार से दादी कहते हैं, अपने घर में एक धामन सांप को देखकर बिना घबराए उसे पकड़ने में कामयाब रही. धामन सांप (रैट स्नेक) एक गैर-विषैला सांप है, जो आमतौर पर खेतों और गांवों में पाया जाता है और चूहों को खाकर फसलों की रक्षा करता है. शकुंतला ने न सिर्फ सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा, बल्कि उन्होंने इसे अपने गले में भी डालकर लोगों को सांपों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
लोगों ने हिम्मत और साहस की तारीफ की
शकुंतला सुतार, जिन्हें स्थानीय लोग सांप वाली दादी के रूप में जानते हैं, पिछले कई सालों से पकड़ने और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने का काम कर रही हैं. उनकी उम्र 70 साल होने के बावजूद, उनकी हिम्मत और आत्मविश्वास देखने लायक है. उन्होंने धामन सांप को पकड़कर यह संदेश दिया है कि सांप को पकड़कर उन्हें मारने के बजाय उन्हें सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाना चाहिए. वीडियो देखने के बाद लोगों ने दादी की हिम्मत और साहस की तारीफ की.