Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान और शर्मनाक करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया. इस वीडियो में एक शख्स अपने ही बुजुर्ग पिता के साथ बेहद बुरा बर्ताव करता दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग पिता सोफे पर बैठे हैं और उनका बेटा उन पर थप्पड़ बरसा रहा है.
बुजुर्ग चुपचाप सब सहता रहा
वीडियो में बुजुर्ग की लाचारी साफ झलकती है. वह अपने बेटे के सामने कुछ बोल भी नहीं पा रहे, सिर्फ चुपचाप मार सहते रहते हैं. आसपास मौजूद कुछ लोग यह नजारा देख भी रहे हैं, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई.
वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर का है. यहां एक बुजुर्ग पिता पर उनके ही बेटे ने थप्पड़ बरसाए और पिता यह चुप चाप सहते रहे. pic.twitter.com/BcOeqYQICw
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 12, 2025
बताया जा रहा है कि यह घटना नागपुर के एक आवासीय इलाके की है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पिता और बेटे के बीच झगड़े की वजह क्या थी.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. लोग गुस्सा और दुख जताते हुए बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि बुजुर्ग माता-पिता हमारे जीवन के असली आधार होते हैं, और उनके साथ इस तरह का बर्ताव करना न केवल अपराध है, बल्कि इंसानियत के नाम पर भी कलंक है.
स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो की जांच शुरू हो गई है और आरोपी बेटे की पहचान कर ली गई है. पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और बुजुर्ग की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-
Video: बाल पकड़कर मारे थप्पड़, बच्ची के सामने बहु ने सास को पीटा, जेठ ने बना लिया वीडियो