MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां घायल पशु-पक्षियों और बेसहारा जानवरों की सेवा के लिए संचालित एक आश्रम में नए हॉल का उद्घाटन किसी मंत्री या बड़े नेता से नहीं, बल्कि एक बंदर रोमा से कराया गया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और कई की आंखें नम हो गईं.
नजारा देखकर भावुक हुए लोग
जानकारी के अनुसार, इस आश्रम में लंबे समय से घायल और बेसहारा जानवरों की देखभाल की जाती है. यहां गाय, कुत्ते, पक्षी और अन्य जानवरों का इलाज और सेवा होती है. आश्रम परिवार का मानना है कि जब हॉल जानवरों की सेवा के लिए बनाया गया है तो उसका उद्घाटन भी किसी जानवर से ही होना चाहिए. इसी सोच के तहत बंदर रोमा को यह सम्मान दिया गया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही रोमा ने फीता काटा, वहां मौजूद लोग तालियों से गूंज उठे. कई लोग इस अनोखे पल को देखकर भावुक हो गए. कुछ लोग तो खुशी और संवेदना के आंसू भी नहीं रोक पाए. मौके पर मौजूद बच्चों और ग्रामीणों ने भी इस क्षण को मोबाइल में कैद कर लिया.
कार्यक्रम की चर्चा पूरे इलाके में हुई
आश्रम संचालकों ने बताया कि रोमा लंबे समय से उनके साथ है और परिवार का हिस्सा बन चुका है. घायल अवस्था में उसे लाकर यहां ठीक किया गया था. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और आश्रम में आने वाले लोगों के साथ घुलमिल जाता है.
इस अनोखे कार्यक्रम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग कह रहे हैं कि यह समाज को एक बड़ा संदेश देता है कि जानवर भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और उनकी सेवा ही असली धर्म है.