Video: बेकाबू बोलेरो ने ताबड़तोड़ बाइक सवारों और राहगीरों को रौंदा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

by Carbonmedia
()

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में शनिवार 2 अगस्त को मेलखेड़ी रोड़ पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों, साइकिल चालकों और राहगीरों को कुचल दिया. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. 
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
ये हादसा बारां शहर के मेलखड़ी रोड़ बाईपास पर एक पेट्रोल पंप के पास शानिवार सुबह हुआ. यह क्षेत्र व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां पैदल राहगीर, बाइक सवार और साइकिल चालक आमतौर पर मौजूद रहते हैं. घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू करने की बात कही है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बोलेरो बिना रुके लोगों और वाहनों को कुचलती हुई आगे चली जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में आक्रोश और दहशत पैदा कर दी है. इस भयानक हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. एक नाबालिग लड़की सहित पांच लोगों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें –
Video: बाढ़ में डूबे पिता ने वसुदेव की तरह बच्चे को बचाया, तौलिये में लपेट ऊपर उठाया, देखें वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment