Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में मकान के छज्जे को लेकर दो पड़ोसियों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसक लठ्ठ. युद्ध में बदल गया. यह घटना 2 अगस्त को हुई, जब दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठियों, ईंटों और जो भी हाथ में आया, उसी से हमला करने लगे. इस मारपीट में स्थिति इतनी भयावह हो गई कि बीच-बचाव करने वाले भी हमलावर बन गए और कई लोगों ने इस भयावह लड़ाई का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जनिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि दीवार को लेकर दोनों परिवारों में काफी दिनों से रंजिश चली आ रही है. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया.आसपास के लोग इस हिंसा को रोकने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे.
इस झड़प में तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वायरल वीडियो के आधार पर धौलना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना स्थानीय लोगों में दहशत और सड़क सुरक्षा की चिंताओं को उजागर करती है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
यह छोटा सा मुद्दा पहले बहस में बदला, फिर गाली-गलौज में और फिर मारपीट में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष इस झड़प में शामिल हो गए. लोग लाठियों, ईंटों और जो भी हाथ में आया, उसी से एक-दूसरे पर हमला करने लगे. छज्जे के लिए हो रही इस मारपीट में यही समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इनमें बीच-बछाव कौन कर रहा है, क्योंकि जो कुछ सेकंड पहले मारपीट करने वालों को रोक रहा था वही अगले सेकंड हमलावर बन जाता है और लाठी ईंट जो भी मिल जाए उसी से हमला करने लगता है. झगड़े में घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है.