Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मरेठ कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार (1अगस्त) रात एक ऐसी घटना घटी, जिसने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा दिया. रात करीब 11 बजे एक नशे में धुत सेना के जवान ने अपनी ऑल्टो कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दिया, जिससे वहां मौजूद यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने कई सवाल खड़े किये है. जवान ने कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ना शुरू किया
बता दें कि इस खतरनाक हरकत के दौरान एक ट्रेन के आने से स्थिति और भी गंभीर हो गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों और पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया. इस घटना में शमिल जवान को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई थी, जब सेना का जवान अपनी कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया. अधिकारी के मुताबिक, जवान नशे की हालत में था और उसने बिना किसी डर के कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे
इस दौरान दिल्ली की ओर से एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी. स्थिति तब और खतरनाक हो गई, जब जवान ने ट्रेन के साथ-साथ अपनी कार चलाने की कोशिश की. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. कुछ यात्रियों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा. एक यात्री ने बताया कि , “हम ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक एक कार प्लेटफॉर्म पर आ गई. यह देखकर हम सभी डर गए. अगर ट्रेन समय पर नहीं रुकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था”.