Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाने वाला एक पुलिस दरोगा खुद कानून की धज्जियां उड़ाता नजर आया. गुरुवार 31 जुलाई दोपहर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें शिवगढ़ थाने में तैनात दरोगा श्याम कुमार सिंह वर्दी में नशे की हालत में बुरी तरह लड़खड़ाते दिखाई दिए. इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को खराब किया है और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा किया है.
गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई
वायरल वीडियो में दरोगा श्याम कुमार सिंह रेलवे ट्रैक पार करते समय नशे में इतने ज्यादा धुत थे कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. दरोगा रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद क्रॉसिंग पार करते दिखे. वे पैदल रेलवे पटरी पर चलते हुए ट्रेन के काफी करीब तक पहुंच गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने की आशंका थी. गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई. वायरल वीडियो में एक होमगार्ड भी दरोगा के साथ दिखाई दे रहा है, जो उनकी नशे की हालत पर कोई काबू नहीं कर पा रहा था.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
लोगों ने पुलिस से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
वीडियो में देखा गया है कि दरोगा और होमगार्ड जिस बाइक पर सवार थे, उस पर नंबर प्लेट नहीं थी और दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. यह यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दरोगा ने नशे की हालत में न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़े, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता भी की.
जब कुछ लोगों ने उनके हरकतों का विरोध किया तो दरोगा ने गुस्से में गलत भाषा का इस्तेमाल किया. मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस से दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.