Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं. जिले के कई इलाकों में सड़कें कीचड़ से भर गई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक गर्भवती महिला को सड़क की खराब स्थिति के कारण बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी.
बारिश की वजह से सड़क बनी दलदल
मामला कोयलीबेड़ा विकासखंड के पंडरीपानी से गुमड़ीपारा गांव का है. यहां का रास्ता पूरी तरह कच्चा है. बारिश से सड़क कीचड़ में बदल गई है, जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. ऐसे में गाड़ी या बाइक से जाना तो नामुमकिन हो गया है.
गांव की रहने वाली सुनीता कोमरा नौ महीने की गर्भवती है. मंगलवार को उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों ने तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई, लेकिन खराब सड़क की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई और करीब 4 किलोमीटर दूर ही रुक गई. मजबूरी में महिला को कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलना पड़ा.
आजादी के बाद से गांव में नहीं बनी पक्की सड़क
सुनीता के साथ उसके पति और परिवार की चार महिलाएं भी थीं. सभी ने मिलकर 4 किलोमीटर का सफर तय किया और किसी तरह एंबुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद महिला को पखांजूर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से उनके गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं बनी है. कई बार उन्होंने सरपंच से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि हर बारिश में उन्हें इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है.
इस मामले पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के भानुप्रतापपुर डिवीजन के प्रभारी जागेश्वर ध्रुव ने बताया कि गांव की आबादी 100 से कम होने के कारण यहां सड़क निर्माण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: सड़क पर मसीहा बना सिपाही, हार्ट अटैक से जूझते शख्स को दिया CPR, वीडियो वायरल