Video: सड़क किनारे खड़ी कार का अचानक गेट खुला, टकराकर गिरा स्कूटी चालक

by Carbonmedia
()

Puducherry News: पुदुचेरी से एक सड़क हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक छोटी सी लापरवाही ने स्कूटी चालक को चोटिल कर दिया.
कार से टकराई स्कूटी
वीडियो के अनुसार, सड़क किनारे एक कार खड़ी थी. उसी समय पीछे से एक स्कूटी चालक सड़क पर आ रहा था. जैसे ही स्कूटी चालक कार के पास पहुंचा, कार चालक ने बिना पीछे देखे अचानक दरवाजा खोल दिया. तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी सीधे कार के खुले गेट से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक संतुलन खो बैठा और वहीं सड़क पर गिर पड़ा.

Location : Pondicherry Before opening the car door, check the mirrors and shoulder check by turning the head and use the left hand to open the door. pic.twitter.com/UVWtTOqvZN
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) September 13, 2025

गिरने के बाद स्कूटी चालक को चोटें आईं और वह कुछ समय तक उठ नहीं पाया. हादसा देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत उसके पास पहुंचे और उसे उठाकर सुरक्षित जगह पर ले गए. लोगों ने पानी पिलाया और प्राथमिक उपचार की कोशिश की. गनीमत रही कि हादसा गंभीर नहीं हुआ, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
मामले की जांच शुरु
कार चालक की गलती यह थी कि उसने दरवाजा खोलते समय पीछे से आने वाले वाहनों का ध्यान नहीं रखा. यह एक साधारण सी लापरवाही थी, लेकिन इससे किसी की जान भी जा सकती थी.
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने अपील की है कि सड़क पर गाड़ी पार्क करने के बाद दरवाजा खोलते समय हमेशा पीछे देखकर ही कदम उठाएं. साथ ही दोपहिया वाहन चालकों से भी कहा गया कि वे पार्क की हुई गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment