Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पावंटा साहिब के बद्रीपुर-संतोषगढ़-बल्लूवाला-पुरुवाला मार्ग पर सड़क का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सड़क से जुड़े इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सड़क के निर्माण के बाद भी बिजली विभाग ने बीच में से खंभे नहीं हटाए और एक साल से ऐसे ही इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है.
बीचों-बीच खड़े इस खंभों के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और हादसों का जोखिस बढ़ गया है. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली बोर्ड की लापरवाही को उजागर किया है.
जानिये क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दो विभागों के बीच पैसों को लेकर चल रही खींचतान के चलते इन खंभों को हटाया नहीं जा सका है. सिरमौर जिले के पुरुवाला-बद्रीपुर हाईवे का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली के खंभे, जो पहले सड़क के किनारे थे. अब सड़क के बीचों-बीच आ गए है. सड़क चौड़ीकरण का काम 2024 से शुरू हुआ था और अब सड़क पूरी तरह से पक्की हो गई है. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
हालांकि, बिजली के खंभों को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए है. बिजली विभाग ने पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से खर्चा मांगा था, लेकिन अब तक पीडब्ल्यूडी पैसे की कमी का रोना रोते हुए 1.91 करोड़ रुपये बिजली विभाग के पास जमा नहीं करवा पाया है.
पूरी राशि जमा होने पर खंभे हटाये जाएंगे
बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जब तक पूरी राशि जमा नहीं होती, खंभे नहीं हटाए जाएंगे. दूसरी ओर PWD का कहना है कि बिजली बोर्ड ने खर्च का अनुमान बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है और वे इसे कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोगों को बीच सड़क खंभे को लेकर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.