Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में (25 जुलाई) को एक आश्चर्यजनक घटना घटी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर में एक सपेरा अपने पिटारे के साथ मौजूद था. वहां मौजूद भक्तों ने सांप देखने की इच्छा जताई.
सपेरे ने जब पिटारे का ढक्कन खोला तो सांप रेंगते हुए सीधे मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ गया और उससे लिपट गया. इस नाजारे को देखकर सब हैरान हो गए और मंदिर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
सांप बहुत देर तक शिवलिंग पर लिपटा रहा
यह घटना सावन के महीने के दौरान हुई, जब नर्मदश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ शिव दर्शन के लिए उमड़ी थी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप बहुत देर तक शिवलिंग पर लिपटा रहा. वहां मौजूद भक्तों ने इसे चमत्कार मानकर सांप की पूजा की और इस दृश्य को सभी ने अपने मोबाइल फोन पर भी रिकॉर्ड किया.
भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बन गया
वीडियो में देखा गया कि सांप बहुत ही शांतिपूर्वक शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है, जो भक्तों के लिए आस्था का प्रतीक बन गया. इस अनोखे दृश्य को देखकर भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बन गया. कई लोगों ने इसे भगवान शिव और नाग देवता की कृपा का प्रतीक माना.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसे “हर हर महादेव” और “शिवलिंग चमत्कार” जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया. कई लोगों ने इसे सावन महीने की महिमा से जोड़ा, क्योंकि सावन में नाग और शिवलिंग का विशेष महत्व है.
यह भी पढ़ें –
Video: लड़की का पर्स छीनकर बंदर ने उड़ाए पैसे, फिर भाग गया, शिमला का वीडियो वायरल