Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक युवक की जान पुलिस की सतर्कता और तुरंत कार्रवाई के कारण बच गई. यह घटना उस समय सामने आई जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कब रहा था. इस वीडियो में उसने अपनी आपबीती बताई और उस जगह का जिक्र किया जहां वह आत्महत्या करने जा रहा था. पुलिस ने महज 20 मिनट के अंदर उस युवक को खोज निकाला और उसकी जान बचा ली.
क्या है पूरा मामला?
शिवम नाम का यह युवक, जो रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र के नुनेरा गांव का निवासी है. शिवम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला. वीडियो में वह कह रहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है क्योंकि उसे गांव के पूर्व प्रधान बबलू कुशवाहा और उसके बेटों ने प्रताड़ित किया जा रहा है. शिवम ने वीडियो में बताया कि बबलू कुशवाहा और उसके बेटे रिंकू और पिंटू उसे धमकी दे रहे हैं और मानसिक रूप से तंग कर रहे हैं. वीडियो में शिवम कह रहा है कि हम सुसाइड करने जा रहे हैं. इसके जिम्मेदार बबलू प्रधान और उसके लड़के होंगे.
पुलिस ने वीडियो को देखते ही एक्शन लिया
शिवम ने वीडियो में अपनी गरीबी का भी जिक्र किया. उसने कहा , “हम गरीब मिडिल क्लास फैमिली से हैं. ये लोग बोल रहे हैं कि हम गुंडई करते हैं” साथ ही उसने यब भी बताया कि वह पहले जेल गया था, लेकिन निर्दोष होने के कारण छूट गया. फिर भी उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया है. वीडियो में शिवम ने वह पेड़ भी दिखाया, जहां वह आत्महत्या करने का इरादा कर रहा था. शिवम कहता है कि देखो यह पेड़ है. हम इधर सुसाइड करने जा रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद यह वायरल हो गया और पुलिस को इसकी सूचना मिली. रायबरेली पुलिस ने इस वीडियो को देखते ही तुरंत एक्शन लिया. पुलिस की टीम मे मात्र 20 मिनट के अंदर शिवम को खोज निकाला. पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिखाई गई लोकेशन के आधार पर वे झमकुरियापुर गांव के पास पहुंचे, जहां शिवम खेतों में झाड़ियों के बीच वीडियो बना रहा था. पुलिस ने उसे समय रहते रेस्क्यू कर लिया और आत्महत्या करने से बचा लिया. पुलिस ने कहा कि अब हम शिवम की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे.