Surat Robbery Murder News: गुजरात के सूरत में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर चार बदमाश आभूषण के शोरूम में लूट के इरादे से घूसे थे. इस दौरान शोरूम के मालिक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. इस घटना के दौरान जौहरी की मौत हो गई. साथ ही बताया जा रहा है कि एक और व्यक्ति को घायल कर दिया.
वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने लगे, जिसपर स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया, तब बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी. लोगों ने चार में से एक बदमाश को पकड़ भी लिया और उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. अभी बाकी के तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
देखें घटना का हैरान करने वाला वीडियो
पुलिस के मुताबिक सूरत के सचिन इलाके में चार हथियारबंद बदमाश श्रीनाथजी ज्वैलर्स के शोरूम में घुसे थे. शोरूम के मालिक आशीष राजपारा ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने आशीष राजपारा की गोली मारकर हत्या कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग एक लुटेरे की जमकर पिटाई कर रहे हैं. देखें वीडियो.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
डायमंड सिटी में यह घटना सोमवार को हुई. सूरत पुलिस में डीसीपी नीरव गोहिल के मुताबिक यह घटना शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि गुस्साई भीड़ से खुद को बचाने के लिए तीन लुटेरे भागते समय शोरूम के पास ही एक बैग छोड़ कर भाग गए. उस बैग में सारा कीमती सामान था. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने वह सामान परिवार को लौटा दिया. पुलिस बाकी लुटेरों की तलाश में है. पुलिस सीसीटीवी में रिकॉर्ड वीडियो और फुटेज से जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें –
गुजरात में बड़ा हादसा, महिसागर नदी पर बना ब्रिज ढहा, 3 लोगों की मौत, कई वाहन गिरे