UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बालापार स्थित कंपोजिट सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक क्लासरूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया, जिससे एक बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चों में डर का माहौल बन गया.
अचानक क्लासरूम की छत का गिरा प्लास्टर
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक छत से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया और सीधे एक बच्चे पर जा गिरा. गनीमत रही कि प्लास्टर ज्यादा भारी नहीं था और अन्य बच्चे समय रहते पीछे हट गए, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
घायल बच्चे को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर परिजनों को सूचना देकर उसे घर भेज दिया गया. स्कूल प्रशासन ने दावा किया कि बच्चे को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और उसकी हालत ठीक है.
स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद अभिभावकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि स्कूल भवन की हालत पहले से ही खराब है, लेकिन मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से मांग की है कि सभी कमरों की छत और दीवारों की जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो.
स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि स्कूल की इमारत की सुरक्षा का पूरा आकलन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मरम्मत या भवन परिवर्तन की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना एक बार फिर सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को उजागर करती है. जहां बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी खतरे में है.
ये भी पढ़ें-
Video: मौत से लड़कर नदी पार करते गांववालों का वीडियो वायरल, कंधों पर बैठकर स्कूल जाते हैं बच्चे