Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के फागगू गांव में एक भयावह भूस्खलन की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी. ब्यास नदी के किनारे बसे इस गांव में दोपहर के समय अचानक एक बड़ी चट्टान का हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर दिया. इस हादसे में दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना इतनी खतरनाक थी कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की सांसे अटक गई.
चट्टान गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टला
बता दें कि सौभाग्य से, जिन मकानों पर चट्टान गिरी, वे उस समय खाली थे, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया. हालांकि मकानों के नष्ट होने से स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. यह घटना मानसून के मौसम में हिमाचल प्रदेश में बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं का एक और उदाहारण है, जो बारिश और प्राकृतिक अस्थिरता के कारण तेजी से बढ़ रही हैं.
मानसून के मौसम में भूस्खलन का खतरा बढ़ा
फागगू गांव ब्यास नदी के ठीक किनारे बसा है, जो भूस्खलन और बाढ़ के लिए संवेदनशील क्षेत्र है. चट्टान की चपेट की में दो मकान आए, जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गए. घटनास्थल पर धूल का गुबार छा गया, जिससे आसपास का दृश्य कुछ समय के लिए धुंधला हो गया. मानसून के मौसम में हिमाचल प्रदेश से आए दिन भूस्खलन की घटनाए सुनने और देखने को मिलती रहती है.
हिमाचल प्रदेश में खासकर मंडी जिला, मानसून के मौसम में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित रहा है. हाल के समाचारों के मुताबिक, मंडी में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है.
यह भी पढ़ें –
Video: पेट्रोल भरवाया और कार लेकर भाग गया शख्स, नोजल तोड़ साथ ले गया पाइप, देखें वीडियो