Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया है. इस घटना में एक स्कूल के हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह मामला एक पवित्र रिश्ते, गुरु और शिष्य के बीच को तोड़ने का है, जिसने समाज में गुस्से की लहर दौड़ा दी है. इस घटना का वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्राओं ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई
यह घटना कौशांबी जिले के मंडनपुर कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड सरसवा में स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय और खेरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ी है. छात्राओं ने हेडमास्टर जिनका नाम नंदलाल सिंह बताया जा रहा है. उन पर गंभीर आरोप लगाए है.
छात्राओं के मुताबिक, नंदलाल सिंह लंबे समय से सरकारी लैपटॉप का इस्तेमाल करके अश्लील वीडियो सर्च करता था और फिर इन्हें क्लासरूम में लड़कियों को दिखाता था. छात्राओं ने यह भी बताया कि हेडमास्टर उनके प्राइवेट पार्ट को छूता था. जब लड़कियां इसका विरोध करती था तो उन्हें मारता और धमकियां देता था. उसके बाद छात्राओं ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई.
पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार किया
यह सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सोमवार 4 अगस्त को परिजन स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने नंदलाल को जमीन पर गिराकर उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने मंजनपुर कोतवाली में हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हए नंदलाल सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही साथ पुलिस ने सरकारी टैब भी बरामद कर लिया, जिसमें वह अश्लील वीडियो देखता और दिखाता था.
यह भी पढ़ें –
Video: तेज रफ्तार बस ने पहले ट्रक को मारी टक्कर, फिर पुलिया से नीचे गिरी, हादसा CCTV में कैद