MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी क्षेत्र से एक डराने वाली खबर सामने आई है. यहां शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बीते 15 दिनों से लगातार सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं. खासकर कोबरा जैसे जहरीले सांपों के निकलने से 1100 छात्राएं और स्कूल स्टाफ बुरी तरह दहशत में हैं.
स्कूल प्रबंधन ने बंद किए पांच क्लासरूम
हर दिन जब छात्राएं स्कूल आती हैं तो उन्हें इस बात का डर सताता है कि कहीं किसी कोने से कोई सांप न निकल आए. स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि स्कूल प्रबंधन ने पांच क्लासरूम को पूरी तरह बंद कर दिया है. इन कमरों में किसी भी छात्रा को जाने नहीं दिया जाता. केवल स्टाफ के कुछ सदस्य ही अंदर जाकर हालात का जायजा लेते हैं.
इन कमरों की फर्श खुदवाकर उसकी दोबारा मरम्मत कराई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि सांप कहां से निकल रहे हैं और आगे उनका रास्ता बंद किया जा सके. स्कूल प्रबंधन हर दूसरे दिन साँप पकड़ने वाले ‘सर्प मित्रों’ को बुला रहा है ताकि कोई हादसा न हो.
स्कूल परिसर ने आसपास कीटनाशकों का किया छिड़काव
खतरनाक कोबरा जैसे सांपों की लगातार मौजूदगी ने पूरे स्कूल को चिंता में डाल दिया है. छात्राएं अब क्लासरूम की जगह बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रही हैं. यह अस्थायी व्यवस्था भी बारिश और गर्मी के चलते बेहद परेशान करने वाली है. स्कूल परिसर के आसपास की झाड़ियों को काटा गया है और कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है, लेकिन फिर भी सांपों का निकलना नहीं रुका है. ऐसे में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों और टीचरों में डर का माहौल है.
ये भी पढ़ें-
Video: सब डूब गया, ठेका नहीं डूबा, नाव से शराब लेने पहुंचे युवक, बनारस का वीडियो वायरल