ATM Fraud Video Viral: भोलीभाली जनता को ठगने के लिए ठग रोज नए-नए तरीके अपनाते हैं. कोई ऑनलाइन तो कोई मदद के नाम पर लोगों को ठग रहा है. ताजा हैरान कर देने वाला मामला बिहार का है. यहां गयाजी में एक एटीएम से पैसा निकासी के दौरान ठगों ने महिला का डेबिट कार्ड बदल लिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया कि एक महिला एटीएम से पैसे निकाल रही थी. जबकि उसके पीछे खड़ा एक युवक मदद कर रहा था. महिला ने इस दौरान कई बार डेबिट कार्ड एटीएम में डाला, लेकिन वह निकासी नहीं कर सकी. इसके बाद पीछे खड़े युवक ने महिला की मदद करते करते डेबिट कार्ड अपने हाथ में लिया और मौका पाकर फिर अपनी जेब से कुछ डेबिट कार्ड निकाले और फिर एक डेबिट कार्ड से युवक ने महिला का डेबिट कार्ड बदल लिया. फिर बदला हुआ कार्ड एटीएम में लगाकर वहां से निकल लिया.
युवक ने डेबिट कार्ड से निकाल लिए पैसे
वीडियो में दिख रहा है कि महिला भी कई कोशिशों के बाद एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाई तो वह भी वहां से चली गई. बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक ने महिला का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके कुछ पैसे निकाल लिए. इसके बाद महिला ने ठगी की सूचना थाने में दी.
वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने लौटाए पैसे
बड़ी बात यह है कि इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो ठगी करने वाले युवक ने महिला से मिलकर उसके डेबिट कार्ड से निकाले गए पैसे वापस कर दिए. इसके बाद महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने खुद से केस दर्ज कर ठग की तलाश शुरू कर दी है.
एबीपी न्यूज़ आपसे अपील करता है कि आप अपने बैंक कार्ड्स संभाल कर रखें और एटीएम जाते वक्त सतर्कता बरतें, वरना आप भी किसी दिन बड़ी ठगी का शिकार हो सकते हैं.