Himachal News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक जेसीबी मशीन मलबा हटाते समय अचानक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा फैल गया है.
संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी जेसीबी
जानकारी के अनुसार, जेसीबी एक ऊंचे पहाड़ी रास्ते पर मलबा हटाने का काम कर रही थी. अचानक मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधी खाई में गिर गई. पहाड़ का रास्ता संकरा और फिसलन भरा होने के कारण चालक को संभलने का मौका नहीं मिल पाया. तेज ढलान की वजह से जेसीबी पलटते हुए काफी नीचे जा गिरी.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही प्रशासन और पुलिस को सूचना दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर चालक के शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है.
प्रशासन ने मामले की शुरू की जांच
इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है. लोग इस तरह के जोखिम भरे कामों के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन की मांग कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा हटाने जैसे काम बहुत जोखिम भरे होते हैं, खासकर बरसात के मौसम में जब जमीन नरम और फिसलन भरी हो जाती है.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया है कि आगे से ऐसे कार्यों के दौरान सुरक्षा उपकरणों और अनुभवी चालकों को ही तैनात किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि जोखिम भरे इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
ये भी पढ़ें-
Video: देखते ही देखते नदी में समा गया ट्रक, जान बचाने को बिलखते रहे दो लोग, लाइव वीडियो वायरल