Vimal Negi Case: विमल नेगी केस में नया मोड़! शिमला के एसपी ने हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती, क्या मांग की?

by Carbonmedia
()

Vimal Negi Death Case Update: शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने सोमवार (2 जून) को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया गया था. संजीव गांधी ने अदालत में एक ‘लेटर्स पेटेंट अपील’ (LPA) दायर की है, जिसमें उन्होंने 23 मई के आदेश को संशोधित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे सीबीआई के बजाय हाई कोर्ट की ओर से गठित विशेष जांच दल (SIT) को सौंपा जाना चाहिए.


संजीव गांधी ने की SIT से ही जांच करवाने की मांग
संजीव गांधी का तर्क है कि यदि जांच को केंद्र सरकार की किसी एजेंसी को सौंपा जाता है तो इससे हितों का टकराव हो सकता है. उन्होंने मामले में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए SIT से ही जांच करवाई जाने मांग की, जो सीधे HC की निगरानी में हो. संजीव गांधी का यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह किसी पदस्थ पुलिस अधिकारी की ओर से अदालत के आदेश के खिलाफ सीधे हस्तक्षेप करने का एक अलग मामला है.


डीजीपी के हलफनामे पर उठाए सवाल
इस याचिका में संजीव गांधी ने उस हलफनामे पर भी सवाल उठाए हैं, जिसे तत्कालीन पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा ने अदालत में दाखिल किया था. उन्होंने कहा कि उस हलफनामे के आधार पर जांच की प्रक्रिया पर जो तीखी टिप्पणियां की गई थीं, उन्हें न्यायिक दृष्टिकोण से खारिज किया जाना चाहिए. संजीव गांधी ने यह भी कहा कि हलफनामे की पूरी विषयवस्तु ही एकतरफा है और इसे रिकॉर्ड से हटाया जाना चाहिए.


गौरतलब है कि विमल नेगी की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस की जांच को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं. इसके चलते हाईकोर्ट ने 23 मई को जांच को CBI को सौंपने का फैसला दिया था. अब SP गांधी की इस नई याचिका से मामले ने नया मोड़ ले लिया है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अदालत इस पर क्या रुख अपनाती है. कोर्ट में आने वाले दिनों में इस याचिका पर सुनवाई की संभावना है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment