Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के डूंडा सिवानी इलाके में एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी. एक कच्चे मकान के फर्श की खुदाई के दौरान अचानक 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट कोबरा सांप निकल आए, जिसे देखने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगो को हैरत में डाल दिया है.
देखें इस भयावह हादसे का वीडियो
बता दें कि सिवनी जिले के डूंडा सिवनी गांव में एक कच्चे मकान के फर्श की मरम्मत या खुदाई का काम चल रहा था. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को फर्श के नीचे कुछ हलचल महसूस हुई. उसके बाद लोग फर्श को खोदने लगे और जैसे ही फर्श को खोदा गया, वहां से एक के बाद एक 25 बेबी कोबरा सांप और एक बड़ा एडल्ट कोबरा निकलने लगा. इसके साथ ही सांपों के अंडे भी मिले, जिनसे ये बेबी कोबरा निकले थे. इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांपों को देखकर मकान मालिक और वहां मौजूद लोग डरकर भाग गए. पूरे गांव में हड़कंप मच गया. देखें इस भयावह हादसे का वीडियो.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
इस घटना की सूचना तुरंत स्थानीय सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को दी गई, जो सांपों को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरी सावधानी के साथ सभी सांपों को रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि फर्श के नीचे एक बिल था, जिसमें मादा कोबरा ने अंडे दिए थे और उन अंडों से बेबी कोबरा निकल रहे थे. कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को पकड़कर डिब्बे में डालकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.