4
बुजुर्ग किसान दंपति की मदद के लिए आगे आए सोनु सूद सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल छू लेता है। एक बुज़ुर्ग किसान दंपति अपने खेत में खुद ही हल खींचते नजर आ रहे हैं — क्योंकि उनके पास बैल नहीं हैं। ये दृश्य सिर्फ मेहनत नहीं, मजबूरी और जज्बे की मिसाल भी है। जहां एक तरफ उम्र का तकाज़ा है, वहीं दूसरी ओर खेती की ज़रूरत। ये वीडियो देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं… और ऐसा ही हुआ जब ये वीडियो सोनू सूद तक पहुंचा। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा —”आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं!”