Voter Adhikar Yatra: मतदाता जागरूक है, फिर यह नाटक क्यों? राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा पर दिलीप जायसवाल का तंज

by Carbonmedia
()

बिहार में राहुल-तेजस्वी की एसआईआर के विरोध में वोट अधिकार यात्रा पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसा है. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह लोग यात्रा के नाम पर नौटंकी कर रहे हैं. बिहार की जनता जानती है की उनको मतदान के अधिकार से दुनिया का कोई ताकत वंचित नहीं कर सकती है.
दिलीप जायसवाल ने यात्रा पर क्या कहा?
दिलीप जायसवाल ने कहा, “बिहार के मतदाता जागरूक हैं तो फिर राहुल-तेजस्वी यह नाटक क्यों कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट खुद मॉनिटरिंग कर रहा है. दावा आपत्ति दर्ज करने का एक सितंबर तक समय है. जिन 65 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से कटा है, अगर महागठबंधन को लगता है कि उसमें कोई असली मतदाता है तो उनका नाम जोड़ें. लालू यादव को जबरदस्ती यात्रा में ले जाया जा रहा है.
बता दें विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव आयोग के जरिए किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ निकाली जा रही. इस यात्रा में राहुल तेजस्वी बिहार के 23 जिलों को कवर करेंगे. राहुल गांधी के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई, मुकेश सहनी की पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल भी साथ होंगे.
रविवार से शुरू हो रही यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और करीब 23 जिलों से होकर गुज़रेगी, जिसमें 50 विधानसभा क्षेत्र और कई लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. यात्रा सासाराम से शुरू हो रही है क्यूंकि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया था. S
SIR की कमियां गिनाएंगे महागठबंधन के नेता
सासाराम शाहबाद के क्षेत्र में आता है, यहां लोकसभा में एनडीए को भारी नुकसान हुआ था. यहां इंडिया गठबंधन का एक मजबूत वोट भी है. राहुल गांधी की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में भी इस प्रदर्शन को दोहराया जाए. यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेता बिहार में किए गए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण की कमियां गिनाएंगे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की यात्रा पर संजय झा का तंज- एसआईआर बिहार के लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment