Mukesh Sahani News: भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर पुनर्निरक्षण का काम तेजी से चल रहा है, तो विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. कांग्रेस और आरजेडी लगातार जहां बयानबाजी कर रही है. तो महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) भी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि इससे साफ दिख रहा है कि राजनीति का वर्गीकरण और बजारीकरण किया जा रहा है.
सहनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
वहीं उन्होंने 2024 में हुए लोकसभा चुनाव पर भी बड़ा सवाल खड़े कर दिए हैं. मुकेश सहनी ने मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति को बाजारीकरण किया जा रहा है.
संविधान में जनता को मालिक बनाया गया है, लेकिन आज जनता को बताने के लिए कहा जा रहा है कि वे बताएं कि वह भारत के नागरिक हैं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव हुआ था. तो जब पहले से बना हुआ वोटर लिस्ट गलत था तो एनडीए के जीते सांसद इस्तीफा दें. यह जो अभी किया जा रहा है या पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या है.
पीएम मोदी एवं बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के बिहार आगमन पर मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र के नेता आएं, लेकिन इस बार के चुनाव में बिहार के लोग झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिजेपी कभी नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा आगे बढ़े, वे पिछड़े को पिछड़ा बनाये रखना चाहते हैं, लेकिन आने वाले चुनाव में वीआईपी आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाएगी. महागठबंधन सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. हम सभी लोग मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जहां जो भी अच्छा उम्मीदवार होगा, उसे चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
विकासशील इंसान पार्टी का मिलन समारोह
दरअसल पटना के एक होटल में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के जरिए आयोजित मिलन समारोह हुआ, जिसमे भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह अपनी पत्नी और भागलपुर की पूर्व मेयर सीमा साह के साथ वीआईपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की. वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: 2 जुलाई को पटना में सड़कों पर उतरेंगे छात्र, चुनावी वर्ष में डोमिसाइल नीति की मांग
Voter List Verification: वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन पर बरसे सहनी, 2024 चुनाव पर उठाए सवाल, NDA सांसदों से मांगा इस्तीफा
1