2
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, एक नेता ने संसद से पारित Waqf कानून को ‘कूड़ेदान में फेंकने’ की बात कही. उन्होंने इसे संविधान को ‘कूड़ेदान में फेंकने’ की 50 साल पुरानी मानसिकता बताया और RJD व SP जैसे दलों पर ‘समाजवाद’ के बजाय ‘नमाज़वाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. यह भी कहा गया कि ये दल आरक्षण को खत्म करने और शरिया कानून लागू करने का प्रयास कर रहे हैं.