भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त, 2025 को एक बड़ा धमाका होने वाला है, दरअसल अयान मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद से फैंस जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. इन सबके बीच ‘वॉर 2’ को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट अब पीक पर पहुंच चुकी है ऐसे में चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है?
‘वॉर 2’ पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है? ‘वॉर 2’ 2019 में आई ‘वॉर’ की सीक्वल है और साल 2025 की मच अवेटेड भारतीय फिल्मों में से एक है. जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, BookMyShow पर दर्शकों की दिलचस्पी में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. लाइव अपडेट के अनुसार, 357 हज़ार से ज़्यादा यूज़र्स YRF प्रोडक्शन की इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. रजनीकांत की कुली, भी 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है हालांकि ये अभी 198 हज़ार व्यूज़ पर है. तो, बॉक्स ऑफिस पर आने वाले तूफ़ान का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं होगा.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंड को देखते हुए लग रहा है कि ‘वॉर 2’ 100 करोड़ से ज़्यादा की ब्लॉकबस्टर ओपनिंग कर सकती है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन यह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस को पहले दिन का पहला शो बुक करने से नहीं रोकेगा. तेलुगु और हिंदी बेल्ट में यह फ़िल्म ओपनिंग डे पर नए बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है.
‘वॉर 2’ वर्सेस ऋतिक रोशन की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मेंऋतिक रोशन की 2019 के बाद से अब तक की सबसे ज़्यादा ओपनिंग वाली फ़िल्म ‘वॉर’ है. अब ‘वॉर 2’ एक्टर की हाईएस्ट ओपनिंग साबित हो सकती है. यानी ‘वॉर’ के 6 साल बाद ‘वॉर 2’ भी इतिहास रच सकती है. चलिए यहां जानते हैं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की टॉप 10 ओपनिंग फ़िल्में (नेट कलेक्शन) कौन सी हैं.
वॉर – 53.35 करोड़
बैंग बैंग – 27.54 करोड़
कृष 3 – 25.50 करोड़
अग्निपथ – 23 करोड़
सुपर 30 – 11.83 करोड़
काबिल – 10.43 करोड़
विक्रम वेधा – 10.58 करोड़
काइट्स – 10 करोड़
ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा – 8 करोड़
कृष – 6 करोड़
वॉर 2 के बारे मेंअयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कियारा आडवाणी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नज़र आएंगी. फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी सपोर्टिंग किरदारों में नजर आएंगें. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौते पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-नागर्जुन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशा कोप्पिकर को मारे थे 15 थप्पड़, चेहरे पर पड़ थे निशान, एक्ट्रेस का खुलासा