War 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में काफी बज है. एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में एक्टर्स ने ‘वॉर 2’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है और अब फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन का प्रीडिक्शन सामने आ गया है.
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही बंपर कमाई करने वाली है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के आंकड़े बता रहे हैं कि ये साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. ‘वॉर 2’ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 2025 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
‘वॉर 2’ तोड़ेगी ‘छावा’ का रिकॉर्ड!पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 57.50 से 58.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. 2025 में रिलीज हुई अब तक की किसी फिल्म ने इतनी शानदार ओपनिंग नहीं की है. अब तक इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म का खिताब विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के नाम है. सैकनिल्क के मुताबिक ‘छावा’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
‘वॉर 2’ की शूटिंग हुई पूरीहाल ही में ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी हुई है जिसकी जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है. एक्टर ने रैप अप से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘वॉर 2 के लिए कैमरे बंद होने के बाद इमोशन्स का मिलाजुला एहसास हो रहा है. 149 दिनों तक लगातार पीछा करना, एक्शन, डांस, खून, पसीना, चोटें और ये सब इसके लायक था. जूनियर एनटीआर सर, आपके साथ काम करना और साथ में कुछ खास बनाना सम्मान की बात है.’
Feeling a mixed bag of emotions as the cameras stopped rolling for #War2. 149 days of relentless chase, action, dance, blood, sweat, injuries… and it was all WORTH IT!@tarak9999 sir it has been an honor to work alongside you and create something so special together.… pic.twitter.com/MWCm4QMPyd
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 8, 2025
ऋतिक रोशन ने लिखा इमोशनल पोस्टऋतिक रोशन मे आगे लिखा- ‘कियारा आडवाणी मैं दुनिया को आपका घातक साइड देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, आपके साथ स्क्रीन शेयर करना शानदार रहा है. मैं आप सभी को आदि और अयान की अविश्वसनीय सिनेमाई नजरिया देखने का इंतजार नहीं कर सकता. ‘वॉर 2′ के सभी कलाकारों और क्रू को, अपने टैलेंट को शेयर करने और हर एक दिन अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद.’
एक्टर ने आखिर में लिखा- ‘आखिर में कबीर के लिए इसे खत्म करना हमेशा कड़वा-मीठा होता है, मुझे फिर से खुद जैसा महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे. अब 14 अगस्त, 2025 को आप सभी के लिए हमारी फिल्म पेश करने की जर्नी पर.’
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ‘वॉर 2’, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.