ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर आज 12वां दिन है और आज फिल्म सबसे ज्यादा जूझती दिख रही है. फिल्म की कमाई में सेकेंड वीकेंड जो तेजी दिखी थी अब वो गायब हो गई है.
सेकेंड सैटरडे और सेकेंड संडे की कमाई देखकर लग रहा था कि फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 5 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में से पांचवें से चौथे नंबर पर आ सकती है, लेकिन अब वो उम्मीद भी टूटती दिख रही है.
‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘वॉर 2’ ने 8 दिनों के पहले एक्सटेंडेड वीक में 204.25 करोड़ रुपये कमाए. 9वें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 4 करोड़ रही, जो अब तक की किसी एक दिन की कमाई में सबसे कम है.
10वें और 11वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और ये बढ़कर 6.5 करोड़ और 7.25 करोड़ हो गई. लेकिन आज 12वें दिन 4:30 बजे तक फिल्म ने 77 लाख ही कमाए हैं. टोटल कलेक्शन 222.77 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘वॉर 2’ ने तोड़ पाएगी ‘महावतार नरसिम्हा’ का रिकॉर्ड
सेकेंड वीकेंड कलेक्शन देखकर लग रहा था कि फिल्म बहुत जल्द इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक ‘महावतार नरसिम्हा’ को लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ देगी. ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अभी तक 232.12 करोड़ कमा लिए हैं, लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचने में 32 दिन लग गए.
वहीं ‘वॉर 2’ सिर्फ 11 दिनों में ही 222 करोड़ पहुंच चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि बहुत जल्द फिल्म 10 करोड़ के इस अंतर को पार करते हुए एनिमेटेड फिल्म को पीछे कर देगी, लेकिन आज फिल्म की कमाई सबसे कम है और ये अंतर घटने के बजाय बढ़ते दिख रहा है.
बता दें ‘वॉर 2’ इस साल की टॉप 5 कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है और ‘महावतार नरसिम्हा’ चौथे पर. पहले नंबर पर ‘छावा’, दूसरे नंबर ‘सैयारा’ और तीसरे नंबर पर ‘कुली’ है.
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को बनाने में 450 करोड़ रुपये लगे हैं. फिल्म ने 11 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 11 दिनों में 340.15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.